56वाँ केऔसुब स्थापना दिवस 10 मार्च 2025

केऔसुब इकाई बीएसएल बोकारो ने दिनांक 10.03.2025 को अपना 56वां स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर इकाई परेड ग्राउण्ड में भव्य परेड का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री बीरेन्द्र कुमार तिवारी, निदेशक प्रभारी बीएसएल बोकारो रहे।

इस अवसर पर बीएसएल बोकारो संयंत्र के सभी अधिशासी निदेशक, इकाई के सभी राजपत्रित अधिकारी, पूर्व में सेवानिवृत हुए केऔसुब के अधिकारी, बल सदस्य एवं उनके परिजन इस भव्य परेड के साक्षी बनें। परेड के समाप्ति के उपरान्त इकाई में विगत एक माह से चल रहे वार्षिक खेलकुद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उन्हे पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर इकाई के प्रमुख श्री दिग्विजय कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक केऔसुब इकाई बीएसएल बोकारो द्वारा 56 वॉ स्थापना दिवस की बधाई दी गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI