22 ग्राम सोना जब्त 1 लाख 75 हजार नकद बरामद . . . .

22 ग्राम सोना जब्त 1 लाख 75 हजार नकद बरामद जालसाजी कर कतरास की महिला से ठगी करने वाले शातीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 12 दिसंबर को कतरास मेन रोड कतरासगढ़ धनबाद की निवासी अंजली सिन्हा का जेवर और ₹30000 को संकल्प कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा छलपूर्वक आदित्या होटल के सामने से लेकर भाग जाने की घटना का बोकारो पुलिस ने खुलासा कर दिया है इस मामले के खुलासे की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बोकारो ने बताया कि इसे लेकर संकल्प कुमार और सूर्यकांत सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने बताया कि अभियुक्त संकल्प कुमार कभी बैंक मैनेजर कभी एयर फोर्स पदाधिकारी कभी सचिवालय कर्मी बनकर महिलाओं को अपने प्यार के झांसे में लाकर उसे ठगी करने का काम करता था और कतरासगढ़ निवासी अंजली सिन्हा के साथ भी उसने ऐसा ही किया जिसका मामला बोकारो के सेक्टर 4 थाना में दर्ज किया गया था पुलिस ने जिन दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है वे फतुहा पटना बिहार के रहने वाले हैं मामले में पुलिस ने 22 ग्राम सोना तथा 1 लाख 75 हजार रुपए नकद बरामद करने का काम भी किया है…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI