
आज बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाजरत चंदनकियारी बिजुलिया के पाठकडीह निवासी जादू हाड़ी (45 वर्ष), जो बाँधडीह रेलवे साइडिंग में ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्यरत थे, उनको विगत दिन मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने चार–पाँच गोलियाँ मारकर घायल कर दिया गया था।

उनका हालचाल पूछने बीजीएच पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताती है कि क्षेत्र में गोली-बंदूक वाली संस्कृति पनपने लगी है, जिसे चंदनकियारी की जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। मैंने इस घटना पर जिले के एसपी और डीएसपी से बात की है परन्तु अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई।यह पहली और आखिरी घटना होनी चाहिए। अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो जनता अपनी सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोउर रजवार,भानु प्रताप सिंह, बब्लू चौबे, विनय आनंद, विक्की तिवारी,विशाल गौतम उपस्थित थे।
