सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के विरोध में पत्थरबाजी नगर आयुक्त का वाहन और जेसीबी का शीशा टूटा

प्रधानमंत्री अमृत योजना के चास प्रखंड के कालापत्थर गांव में दो एकड़ भूमि पर लगभग 10 करोड़ की लागत से सेप्टेज प्रबंधन योजना का प्लांट निर्माण किया जायेगा. मंगलवार की दोपहर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी चास सीओ दिवाकर दूबे व चास मु. थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल सहित पुलिस बल के साथ चास नगर निगम के प्रशासन, प्लांट निर्माण कार्य एजेंसी के लोग प्लांट निर्माण स्थल पहुंचे. जहां उन्हें गांव वालों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने कार्य करने पहुंची जेसीबी और नगर आयुक्त के गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे गाड़ियों का शीशा टूट गया. इसके बाद भी ग्रामीण निर्माण कार्य के विरोध में अड़े रहे. घटना की सूचना मिलते ही चास एसडीओ सहित अन्य थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची. इसके बाद वारिश शुरू हो गयी, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण डटे रहे. बारिश के बाद वरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. पुलिस प्रशासन निर्माण कार्य शुरू नहीं करा सकी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI