
आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को सहकार भारती के 46वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पलामू बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लि के सदस्यों के द्वारा सहकार सभा का आयोजन सोसायटी कार्यालय परिसर में सुबह 11बजे से किया गया ।

सहकार भारती के प्रदेश संगठन समिति सदस्य श्री श्याम बिहारी सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए सहकार भारती का परिचय, लक्ष्य एवं कार्य का विस्तार से सभा को अवगत कराया।श्री सिंह ने बताया कि सहकारिता भारत के संस्कृति का आधार एवं जीवन पद्धति है। सहकारिता ही भारत में गरीबों, दलितों और वंचित लोगों, असंगठित मजदूरों, किसानों, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक वर्ग के आर्थिक विकास और महिलाओं के सशक्तिकरण का एक मात्र माध्यम हो सकता है।श्री सिंह ने कहा कि भारत में सहकारिता आंदोलन का विस्तार हो रहा है। भारत में सहकारिता ने विचार से आंदोलन, आंदोलन से क्रांति और क्रांति से सशक्तिकरण तक का सफर तय किया है। हम सभी सहयोग के माध्यम से समृद्धि के मंत्र का पालन कर रहे हैं। भारत अपने भविष्य के विकास में सहकारिता की बड़ी भूमिका देख रहा है।भारत सरकार ने सहकार भारती के आग्रह पर सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता आंदोलन को और गति दे रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है।श्री सिंह ने सभा में उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया कि अब हम सभी को सहकारिता आधारित कार्य समाज में खड़ा कर स्वावलंबी बनने की आवश्यकता है।

सहकार सभा को पलामू बचत के पूर्व अध्यक्ष श्री के एन सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि सहकारिता समाज की आर्थिक सेवा का सर्वोत्तम मार्ग है। बोकारो के लोगो के आर्थिक विकास में जिले में संचालित क्रेडिट सोसायटीयो की अहम भूमिका है।श्री सिंह अपनी अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब सहकारी समितियां बोकारो में कार्यरत नहीं थी तो लोग अपने बच्चे के पढ़ाई, शादी विवाह के समय जब पैसे की आवश्यकता होती तो सूदखोर के चंगुल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई सूद में ही दिया करते थे।हम सभी ने मिलकर सहकारिता आधारित सोसायटी खड़ा किया,आज हजारों बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर परिवार ही नहीं देश को भी आर्थिक सबल बना रहे हैं।

सहकार सभा को पलामू बचत के अध्यक्ष श्री आर बी सिंह ने भी संबोधित किया।अपने समिति के वर्ष 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा अपने सदस्यों के बीच 15% लाभांश देने का घोषणा किया । उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत कर प्रतिवेदन को आत्मसात किया। कार्यक्रम को समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री पी सी अग्रवाल ने भी संबोधित किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहित लाल सिंह ने भी सभा को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ श्री सुशील तिवारी ने संगठन मंत्र एवं सहकार गीत से किया।सभा का संचालन श्री प्रमोद दूबे ने किया। समापन मंत्र निर्मल सोरेन द्वारा किया गया।
श्री अजीत कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

उपस्थित उमेश कुमार सिंह,गणेश लाल महतो,के के सिंह,आर के यादव, प्रमोद कुमार दूबे, शैला देवी, सतीश कुमार सिंह,राम बिहारी राम, नीतू देवी, गोपाल सिंह,निर्मल कुमार सोरेन, मंसू राम मांझी, विनीता दूबे, अम्बिका राम , कैलाश सिंह, उमेश शर्मा, स्वतंत्र कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद,रतिराम मांझी,शारदा नंद सिंह, कलावती देवी, प्रफुल्ल कुमार, सुमित्रा मिंज, विद्यावती देवी, रामाकांत चौधरी,राम टहल सिंह , काशी क्रोन्च,
अजीत सिंह, शारदा नंद सिंह,राम नरेश प्रसाद, यादव
सुरेन्द्र यादव,कमल यादव,नौसाद आलम, विपिन जी,
आदि।
