समस्याओं को सुनना और उनका समयबद्ध समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारीः उपायुक्त . . . .

जनता दरबार पहुंचे लोगों के मामलों पर उपायुक्त ने की सुनवाई, कुल 49 मामलों पर की सुनवाई – ऑन स्पॉट कई मामलों का किया निष्पादन

प्राप्त आवेदनों पर लिया संज्ञान, संबंधित पदाधिकारियों को एक पखवारे में निष्पादन का दिया जरूरी दिशा – निर्देश

जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समयबद्ध समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। यह बातें मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार के दौरान उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कहीं।

उन्होंने कहा कि जनता दरबार शासन-प्रशासन और आम नागरिकों के बीच संवाद का माध्यम है। इससे नहीं केवल लोगों की समस्याओं का प्रत्यक्ष समाधान होता है, बल्कि जनता का विश्वास भी प्रशासनिक व्यवस्था में मजबूत होता है।

49 मामलों की हुई सुनवाई – कई का मौके पर निष्पादन

आज आयोजित जनता दरबार में कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें बिजली विपत्र,भूमि विवाद, पेंशन, पारिवारिक कलह, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, आवास, राशन कार्ड और जनसुविधा से संबंधित विषय प्रमुख रहे। उपायुक्त ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से सुनवाई की और कई मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवेदन पर संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के साथ काम करें, ताकि जनता को अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े।

शिविर लगाकर अत्यधिक बिजली विपत्र के मामलों पर करें सुनवाई

जनता दरबार में चास विद्युत प्रमंडल में समार्ट मिटर के माध्यम से उपभोक्ताओं को अत्याधिक विपत्र आने की शिकायत पर उपायुक्त ने संज्ञन लेते हुए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल चास को मौके पर से ही शिविर लगाकर ऐसे मामलों की सुनवाई कर उपभोक्ताओं को राहत देने की बात कहीं। साथ ही, इसकी पुनरावृति नहीं हो, इसको लेकर भी कार्य करने को कहा।

मौके पर डीडीसी श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पीयूष, सीएसआर नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI