
चास नगर आजसू पार्टी के महासचिव वीरेंद्र हरि( वीरू) अपने पूज्य पिता स्वर्गीय सुंदर हरि की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में मानव सेवा आश्रम सेक्टर 5 के अनाथ व दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया एवं अपने पिता की तस्वीर पर पुरुष अर्पित कर उन्हें याद किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि आप एक बेहतर जगह पर हो और आप हमारे जीवन के अभिन्न अंग थे और हमेशा रहेंगे

विदित हो कि पिछले वर्ष 15-04-2024 को लंबी बीमारी के कारण कोलकाता के अस्पताल में उनका निधन हो गया था वे अपने पीछे पत्नी एक पुत्री – दामाद दो पुत्र एवं नाती पोता छोड़ गये वे झारखंड आंदोलन के आरंभ के वर्षों में जुड़े रहे एवं जीवन पर्यंत सामाजिक कार्यों में कार्य करते रहे ! मौके पर श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए – जिला सचिव विकास माहथा, जिला सचिव बंकु बिहारी सिंह, चास नगर अध्यक्ष अभय शर्मा ,मां चंडी थान दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष सुग्रीव यादव उपाध्यक्ष विजय यादव पुरोहित एवं सचिव राजू मिश्रा , राजकुमार वर्मा राजू शाह राजकुमार साव इत्यादि।
