विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों से लिए जा रहे फीस का विस्तृत विवरणी उपलब्ध कराएं: एसडीओ

प्रति वर्ष स्कूल ड्रेस बदलने का अभिभावकों पर नहीं डालेंगे दबाव

एसडीओ ने विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधनों के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा-निर्देश

गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रबंधनों के साथ बैठक किया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे समेत संबंधित विद्यालयों के अभिभावक, विभिन्न अभिभावक संघों/मंच के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ने क्रम वार विद्यालय प्रबंधनों से अभिभावकों से विभिन्न मदों में ली जा रही फीस की जानकारी ली। फीस से प्राप्त राशि को विद्यालय किन मदों में और कितना खर्च कर रहा है। इसकी विस्तृत विवरणी विद्यालय प्रबंधन को समर्पित करने का निर्देश दिया।

विद्यालय प्रबंधन को री-एडमिशन, एनुअल चार्जेस, कंप्यूटर, खेलकूद से संबंधित ही कीट/स्टेशनरी खर्च बिजली खर्च आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।

अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न कक्षाओं के लिए जारी पुस्तक एनसीआरटी से संबंधित हैं या नहीं। इसकी जानकारी ली, पुस्तक कहीं किसी एक बुक स्टोर में या विद्यालय में तो उपलब्ध नहीं होती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को कम से कम पांच दुकानों में पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इसी तरह, अभिभावकों को प्रति वर्ष बच्चों का स्कूल ड्रेस बदलने को लेकर दबाव नहीं देने को कहा। साथ ही,स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि स्कूल ड्रेस किसी एक दुकान में नहीं बल्कि कई दुकानों में खरीदारी को उपलब्ध होगा।

बैठक में बच्चों को विद्यालय आने – जाने में इस्तेमाल होने वाले स्कूल वाहन परिवहन नियमों की अनदेखी नहीं करें। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को स्कूल बसों के फिटनेस आदि का जांच का निर्देश दिया।

इससे पूर्व, पदाधिकारियों ने दी पेंटा कोस्टल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 04, एमजीएम स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रतिवेदन के अनुसार फीस संरचना, पुस्तकों की सूची, ड्रेस इत्यादि की गहनता के साथ जांच किया। हर बिंदु पर विचार – विमर्श कर विद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जानकारी हो कि, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास ने बुधवार को भी दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 चिन्मया विद्यालय सेक्टर 4 एवं सेंट जेवियर विद्यालय सेक्टर 1 के विद्यालय प्रबंधन, संबंधित विद्यालयों के अभिभावक एवं विभिन्न अभिभावक संघों/मंच के प्रतिनिधि आदि के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI