
जिला पुलिस, खान एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को महुआटांड़ थाना क्षेत्र के दुधमटिया के समीप अवैध कोयला खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विशेष छापामारी अभियान के दौरान टीम ने एक खुली अवैध कोयला खदान का पता लगाया। साथ ही पास के जंगल में लगभग 130 टन अवैध कोयला भंडारित मिला, जिसे प्रशासन द्वारा मौके पर ही जप्त कर लिया गया।

छापामारी दल में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, खान निरीक्षक अजय कुमार महतो, पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण महतो (महुआटांड़ थाना), वनरक्षी नितय कुमार महतो (गोमिया वन प्रक्षेत्र), क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आशीष झा (सीसीएल, रजरप्पा क्षेत्र) तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल शामिल थे। अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र की तलाशी ली और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की पहचान को लेकर जांच तेज कर दी है।

जप्त कोयले से जुड़े अवैध खनन एवं तस्करी के मामले में महुआटांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।