
चंदनकियारी के विकास का एक हिस्सा, आस – पास के लोगों को मिलेगी बेहतर सेवाः मा. विधायक
आंखों से देखना महत्वपूर्ण–ज्यादा से ज्यादा लोग करा सकें उपचारः उपायुक्त
स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुंदर पहल – गरीब जरूरतमंद को मिलेगी मददः पुलिस अधीक्षक

चंदनकियारी – पुरूलिया मुख्य मार्ग पर बुधवार को ममता – मूर्ति नेत्रालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के माननीय विधायक उमाकांत रजक, उपायुक्त अजय नाथ जा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए।
नेत्रालय का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह नेत्रालय चंदनकियारी क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा।
चंदनकियारी के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदमः मा. विधायक

माननीय विधायक उमाकांत रजक ने अपने संबोधन में कहा कि ममता – मूर्ति नेत्रालय की स्थापना चंदनकियारी के विकास का एक अहम हिस्सा है। इस पहल से नहीं केवल स्थानीय लोगों को बल्कि आस-पास के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को भी आधुनिक नेत्र चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकता है, और ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होंगे।
आंखों से देखना जीवन का आधारः उपायुक्त

इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने अपने वक्तव्य में कहा कि आंखों से देखना हमारे जीवन का आधार है, और इसलिए नेत्र उपचार सुविधाओं का सुलभ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में नेत्र जांच और उपचार का लाभ लें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन इस प्रकार की स्वास्थ्य पहलों को प्रोत्साहित करता रहेगा ताकि ग्रामीण अंचलों में भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सके। उन्होंने उपस्थित बीडीओ – सीओ को नेत्रालय – स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आंखों का जांच शिविर क्षेत्र में आयोजित करने एवं संस्था द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद का उपचार कराने को कहा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुंदर पहलः पुलिस अधीक्षक

मौके पर पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा कि ममता – मूर्ति नेत्रालय गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए बेहतर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रयास स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सुंदर पहल है, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने संस्था से आग्रह किया कि वे आगे भी सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभाते रहें।
स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह

नेत्रालय के उद्घाटन को लेकर स्थानीय नागरिकों में विशेष उत्साह देखा गया। कई लोगों ने इस पहल को आंखों की रोशनी के साथ उम्मीद की नई किरण बताया। नेत्रालय में अत्याधुनिक उपकरणों, विशेषज्ञ चिकित्सकों और प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था की गई है, जिससे ग्रामीण अंचलों के लोग अब दूर शहरों में जाकर नेत्र उपचार कराने से बच सकेंगे।
मौके पर चंदनकियारी बीडीओ अजय वर्मा, सीओ श्री रवि आनंद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी समेत नेत्रालय के चिकित्सक – कर्मी आदि उपस्थित थे।