बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों विस्थापित नागरिकों ने . . . .

बोकारो विस्थापित अधिकार मंच,बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में एवं इंडिया गठबंधन के घटक दलों के समर्थन से बोकारो विधायक श्रीमती श्वेता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों विस्थापित नागरिकों ने बोकारो इस्पात संयत्र से विस्थापित ग्रामों को पंचायती राज प्रणाली में सम्मिलित करने हेतु जिला मुख्यालय का घेराव कर अपना आक्रोश दर्ज कराया है।

विधायक श्वेता सिंह ने बताया कि यह आक्रोश किसी एक दिन का परिणाम नहीं,बल्कि पिछले 60 वर्षों से जारी अन्याय का प्रतिफल है।

विधायक ने बताया कि सन 1964 में बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना के समय विस्थापित ग्रामों के निवासियों ने राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए और बिना किसी विरोध के अपनी जमीनें दीं ताकि विकसित भारत और विकसित बोकारो बनाया जाए परंतु आज तक ये ग्राम न तो किसी पंचायत में शामिल किए गए हैं और न ही किसी नगर निकाय में।

परिणामस्वरूप,लगभग 50,000 से अधिक की आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं,सरकारी योजनाओं,युवाओं एवं छात्र छात्राओं का आय,आवासीय,जाती,स्कॉलरशिप से एवं लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व से भी वंचित है जबकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इनके द्वारा वोटिंग की जाती है और सरकार बनाई जाती है।

जिला उपायुक्त को इस गंभीर मामले का संज्ञान में बोकारो विधायक ने लिखित रूप से ज्ञापन के माध्यम से दिया है जिसपर जिला उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि इस संदर्भ में कार्य तीव्र गति से हो रहा है

विधायक ने बताया कि यह स्थिति केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं,बल्कि विस्थापित नागरिकों के संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है।हमारी स्पष्ट मांग है कि बोकारो इस्पात संयंत्र से विस्थापित ग्रामों को तत्काल प्रभाव से पंचायती राज प्रणाली में सम्मिलित किया जाए साथ ही बीते दिन विस्थापित अपरेंटिस आन्दोलन में शहीद प्रेम महतो के परिजन की नौकरी एवं शहीद प्रेम महतो के प्रतिमा एवं पार्क हेतु 20 डिसमिल भूमि दिया जाए जिसका पूर्व में सेल प्रबंधन,जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के साथ संयुक्त वार्ता में आश्वाशन दिया गया।यदि शीघ्र ही ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो विस्थापित नागरिक बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन हेतु पुनः बाध्य होंगे,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बोकारो जिला प्रशासन एवं सेल प्रबंधन की होगी।

अतः हम आशा करते हैं कि आप इस विषय की गंभीरता को समझते हुए त्वरित रूप से आवश्यक पहल कर विस्थापितों को उनका न्याय दिलाएँगे।इस अवसर पर बोकारो इंडिया गठबंधन के उमेश गुप्ता,सुनीता देवी,मृत्युंजय शर्मा,जवाहर महथा,हीरा लाल मांझी,विस्थापित परिवार के राधु राय,राज कुमार सिंह,हंसनाउल अंसारी,राम लाल महतो,काली मंडल,सब्बीर,महेंद्र महतो,काली मंडल,झाड़ी महतो,मनोज कुमार,अनीता रजवार,सुशील ओझा,हवलदार,शुक्र केवट,चंद्रिका गोस्वामी,अब्दुल अंसारी,सीता देवी,सोनाली,निराला सोरेन,बलेश्वर हेंब्रम,गिरधारी सिंह,शंकर सोरेन,शीतल हेंब्रम,गंगू केवट,अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI