
बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने अपने आवास से ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सुदृढ़ीकरण एवं चापाकल के रिपेयरिंग हेतु हरि झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया
इस रथ का मुख्युद्देश्य यह है कि पेयजल की समस्याओं को समय रहते समाधान किया जाए साथ ही इसमें हेल्पलाइन नंबर 06542-353452 भी जारी किया गया है जिसके मदद से जो लोग कार्यालय आने में सक्षम नहीं हैं वो दूरभाष के माध्यम से भी अपनी समस्या को विधायक कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं जिसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा

विधायक ने कहा कि यह पहल क्षेत्र की जनता के विकास और सहूलियत देने के प्रति समर्पित है साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का कार्य किया जाएगा समय रहते पेयजल की शिकायत को समय से पूर्व सुदृढ़ करने की आवश्यकता है ताकि पूरे ग्रीष्म ऋतु में एक भी व्यक्ति इस मामले को लेकर परेशानी ना झेले