
01.03.25 को सुबह सूचना प्राप्त हुआ कि बोकारो राम मंदिर के पास जगदंबा ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर लाखों का ज्वेलरी चोरी कर लिया गया है। सूचना प्राप्त होने के पश्चात बी०एस० सिटी की पुलिस अविलम्ब घटना स्थल पर पहुंचकर छान बीन प्रारंभ की गयी। तत्पश्चात जगदंबा ज्वेलर्स के मालिक संजय कुमार वर्मा द्वारा इनके दुकान से करीब 20 से 22 लाख का सोना, चांदी का जेवरात चोरी होने के संबंध में बी०एस० सिटी थाना में आवेदन दिया गया जिसके आधार पर बी०एस० सिटी थाना काण्ड संख्या 29/25 दिनांक 01.03.25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस काण्ड का उद्भेदन एवं चोरी गये जेवरातों की बरामदी हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो श्री मनोज स्र्वगीयारी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक नगर श्री आलोक रंजन के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया। एस०आई०टी० टीम द्वार गुप्त सूचना एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर सोनु कुमार पिता रामानन्द सिंह सा० सेक्टर 01सी विकास नगर थाना बी०एस० सिटी जिला बोकारो को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा इस काण्ड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया और बताया कि ये अपने पिताजी का करीब 9 लाख रूप्या ऑनलाईन गेम खेलने में हार गये थे इस बात की जानकारी इनके घर वालों को नहीं थी। हारे हुए पैसे की भरपाई करने के लिए यह अपने दुकान के नजदीक जगदम्बा ज्वेलर्स में चोरी करने का योजना बनाया और अकेले ही जगदम्बा ज्वेलर्स में सेंधमारी कर जेवरात की चोरी इनके द्वारा किया गया। तथा अपने दुकान के नजदीक पुराने फल दुकान में छुपाकर रख दिया ताकि सही समय पाकर चुराये जेवरात को बेच सके। इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जगदम्बा ज्वेलर दुकान में चोरी गये सभी जेवरातों को बरामद कर लिया गया।