बोकारो के लिए मील का पत्थर बन गया राजनजी महाराज का कार्यक्रम : अंकित

नौदिवसीय श्री रामकथा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने वाले सहयोगी किए गए सम्मानित

बोकारो : श्री रामकथा आयोजन ट्रस्ट, बोकारो (झारखंड) के तत्वावधान में बीते 27 मार्च से 4 अप्रैल तक नगर के सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में आयोजित ऐतिहासिक नौदिवसीय श्री रामकथा महोत्सव इस्पातनगरी बोकारो के लिए आध्यात्मिक अनुष्ठानों की कड़ी में एक मील का पत्थर बन गया।बीती शाम बोकारो के नया मोड़ स्थित वेस्ट इन में ट्रस्ट की तरफ से इस महोत्सव को सफल बनाने वाले समस्त सहयोगियों को सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई तथा उनका आभार भी जताया गया। सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ-साथ आयोजन समिति के वरिष्ठ सहयोगियों एवं अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।

ट्रस्ट की ओर से बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन, ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर, सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार, महिला थाना प्रभारी संगीता कुमारी के अलावा विभिन्न थानों के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। रांची से पहुंचे मुख्य आयोजनकर्ता प्रेमचंद जी की उपस्थिति विशेष रही। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं अतुलनीय सहयोग के लिए उन्हें साफा पहनाकर तथा तलवार भेंटकर विशेष रूप से सम्मानित किया। इस पल का साक्षी स्वयं कथावाचक श्री राजनजी महाराज भी बने। उन्होंने ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल होकर समस्त आयोजनकर्ताओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा इसी प्रकार राम नाम की गंगा प्रवाहित करते रहने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से मुख्य रूप से अंकित सिंह, राजेश गुप्ता, वीरेंद्र चौबे, ऋषभ राय, अभय ओझा, अनीश ओझा, जितेंद्र भगतिया, शिव अग्रवाल आदि उपस्थित थे। आयोजकों की तरफ से इस आशय की जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी अंकित सिंह ने बताया कि सम्मान समारोह रामकथा महोत्सव के समापन की समय ही कर लिया जाता, परंतु विस्थापित आंदोलन के बाद शहर की विधि-व्यवस्था अशांत हो जाने के कारण इसे बाद में आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि 27 मार्च अप्रैल से 04 मार्च तक मजदूर मैदान में विश्वप्रसिद्ध रामकथा वाचक श्री राजनजी महाराज द्वारा संगीतमय रामकथा में हर दिन हजारों-हजार की संख्या में धर्मानुरागी शामिल हुए। लगातार नौ दिनों तक शहर में राम नाम की गूंज होती रही।3

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI