बीएसएल के प्रभारी निदेशक बी के तिवारी से मिले कांग्रेस नेता “देव शर्मा “।।

बीएसएल के प्रभारी निदेशक बी के तिवारी से मिले कांग्रेस नेता “देव शर्मा “।।
जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर BSL के प्रभारी निदेशक बी के तिवारी से मिले झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह युवा लायंस फ़ोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष “देव शर्मा” , श्री शर्मा ने वर्षों से लंबित विस्थापितों की समस्या को जोर देते हुए कहा कि विस्थापित अप्रेंटिस संघ के साथी प्रेम महतो की लाठीचार्ज से हुई मृत्यु जैसी अप्रिय घटना ने बोकारो समेत पूरे झारखंड को शर्मसार कर दिया है, इस मुद्दे को लेकर कई नेताओं ने खूब अपने चेहरे चमकाने तथा निजी स्वार्थ साधने की कोशिश की, परंतु प्रेम महतो की सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब बोकारो के विस्थापित एवं स्थानीय लोगों को रोजगार , शिक्षा , स्वास्थ्य मे पहली प्राथमिकता मिलेगी।


युवा नेता देव शर्मा ने निदेशक प्रभारी को याद दिलातें हुए कहा कि ये प्लांट पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा जी ने लगाने का काम किया था साथ ही तत्कालीन प्रबंधन को ये निर्देश भी दिया था कि जब तक चिमनी में धुआँ उठेगा चतुर्थ श्रेणी हमेशा विस्थापित के लिए आरक्षित रहेगा , लेकिन आज उन्ही विस्थापित के बच्चों को नौकरी माँगने पर सरेआम जघन्य तरीक़े से मौत के घाट उतार दिया जा रहा हैं , और किसी पर कोई कारवाई भी नहीं होती हैं , देव ने बोकारो हवाई अड्डा मामले में बीएसएल से युद्ध स्तरीय कदम उठाने की मांग की, साथ ही कहा कि जिस प्रकार से हमारे बोकारो में कल कारखाने, स्वस्थ एवं शिक्षा के लिए संस्थान है, शैक्षणिक- आर्थिक हर दृष्टिकोण से हमारा बोकारो राज्य के अग्रणी जिलों में से एक होना चाहिए था, जो पहले हुआ भी करता था , परंतु दुर्भाग्य है कि कुछ भ्रष्ट नेता और अधिकारी की मिली भगत से बोकरों में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, BGH के चिकित्सा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं, पहले अन्य राज्यों से छात्र-छात्राएं बोकारो पढ़ने आते थे, परंतु अब बोकारो की शिक्षा व्यवस्था भी चरमराती हुई नजर आ रही है, श्री शर्मा ने निदेशक प्रभारी से कहा बीएसएल के सभी जर्जर विद्यालयों का सीएसआर मद से जिर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हो , और इसमें भी बोकारो के विस्थापितों और स्थानीय निवासियों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाए , साथ ही छोटे मोटे कामों को भी विस्थापित और स्थानीय ठेकेदारों को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए , और अप्रेंटिस संघ एवं मृत कर्मचारी आश्रित संघ की समस्याओं को भी जल्द समाधान करें , काँग्रेस नेता देव ने कहा अगर BSL प्रबंधन हमारी माँगो को लेकर गंभीर नहीं होता है तो काँग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी सारी जवाबदेही BSL प्रबंधन की होगीं !!!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI