
पिंड्राजोरा थाना कांड संख्या 35/19 धारा 420,406,120 बी आइपीसी 138 एक्ट के फरार अभियुक्त संतोष महतो पिता तुपन महतो ग्राम बांधगोड़ा साइड थाना पिंड्राजोरा जिला बोकारो के विरुद्ध रविवार को उनके घर में गाजे बाजे के साथ इश्तेहार चिपका कर न्यायालय में हाजिर होने की सुचना पुलिस द्वारा दिया गया।

इश्तेहार पदाधिकारी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन व एएसआई धमेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि नामजद संतोष महतो के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज हैं। बार- बार चेतावनी देने के वावजुद व न्यायालय में हाजिर नही हो रहा हैं। इसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वॉरंट का भी आदेश दिया गया हैं।
