प्रेम और भाईचारा का महापर्व है होली :- देव


युवा लायंस फोर्स के आवासीय कार्यालय बोदरो मे भब्य होली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य रूप से झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह युवा लायंस फ़ोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे , दर्जनों नेता समाजसेवी एवं संगठन के सैकड़ो मजदूर और युवा शामिल हुए , श्री शर्मा ने कहा होली आपसी प्रेम भाईचारा और सौहार्द का त्यौहार है, होली में हम आपसी पुरानी रंजिश और मनमुटाव जैसे चीजों को भूलकर प्यार बाँटने का काम करते हैं , साथ ही एक दूसरों को रंग लगाकर नये रिश्ते का शुरुवात करते हैं , श्री शर्मा ने कहा हमारा संगठन युवा लायंस फोर्स हर पर्व त्यौहार बड़ी धूमधाम से स्थानीय लोगों के बीच मनाता है, सदस्यता अभियान के तहत युवा लायंस फोर्स का विस्तारीकरण जारी है, आने वाले वर्ष में हम राजधानी रांची में बृहद होली मिलन समारोह का प्रयास करेंगे , मादर पर थाप देकर युवा नेता देव ने सैकड़ो मजदूरों और अपने युवा साथियों को हर्ष उल्लास से भर दिया, साथ ही युवाओं के साथ खूब थिरके , रंग अबीर गुलाल से पूरा वातावरण ही रंगीन हो उठा था , युवा लायंस फोर्स ने पुआ , पकवान , पकौड़े , कोल्डड्रिंक, चाय, मिठाई आदि कई तरह की व्यवस्था की थी, तलगड़िया रोड के सैकड़ो राहगीरो ने भी रुककर देव शर्मा के साथ होली खेला!!!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI