पेटरवार के तीन युवकों की मौत, चरही घाटी में गिरी कार

हजारीबाग स्थित चरही घाटी में सोमवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे एक अनियंत्रित कार पलट कर खाई में जा गिरी। इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना यूपी मोड़ के समीप घटी। वाहन हजारीबाग की ओर से आ रहा था। वाहन पर नंबर प्लेट नहीं होने के कारण मृतकों की पहचान होने में देर हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक हजारीबाग से आल्टो कार की सर्विसिंग करा कर वापस पेटरवार लौट रहे थे, इसी दौरान चरही घाटी में कार पत्थर से टकराई। जिससे पेटरवार तेनुचौक स्थित वृंदावन लस्सी व चाय दुकान के मालिक महेंद्र अग्रवाल के इकलौते पुत्र राहुल अग्रवाल (24), पेटरवार पटवा टोला निवासी हेमंत प्रसाद (23) एवं दीपेश कुमार (30) की मौत मौके पर ही हो गई। इधर, घटना के समय तेज बारिश हो रही थी। अंदेशा है कि तेज रफ्तार कार इसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट कर खाई में जा गिरी। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बतायातीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना पेटरवार पहुंचते ही देर रात लोग जुटने लगे। हर कोई युवकों की मौत पर आहत था। तीनों युवकों की शव इस तरह क्षतिग्रस्त था कि चेहरा पहचानना मुश्किल था। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला। इस दौरान वाहनों की दोनों और लंबी लाइन लग गई। पुलिस सड़क को सुचारू रूप से प्रारंभ करने का प्रयास कर रही थी वहीं मानव सेवा संस्थान के नीरज कुमार की मदद से पार्थिव शरीर को हजारीबाग भेजा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI