पूर्व मेयर भोलू पासवान समेत अन्य के खिलाफ मारपीट व जान से मारने का धमकी देने का आरोप

तेलीडीह के कुशवाहा नगर निवासी राजेश कुमार ने चास नगर निगम के पूर्व मेयर भोलू पासवान समेत अन्य के खिलाफ मारपीट व जान से मारने का धमकी देने का आरोप लगाते हुए चास पुलिस को लिखित शिकायत की है, पर चास पुलिस ने दूसरे दिन भी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की।

पीड़ित राजेश के अनुसार पड़ोसी घनश्याम प्रसाद का अपनी पूरी जमीन पर कब्जा है। वे सूचक की छोड़ी जमीन पर प्लास्टर कर रहे थे। रोका तो गाली देते हुए पूर्व मेयर से शिकायत की। इसकी शिकायत पर पूर्व मेयर ने फोन

कर घर बुलाया। वहां पहुंचते ही बिना बात सुने गाली देते हुए कई थप्पड़ मारा। साथ ही धमकी दी कि जमीन छोड़ दो, नहीं छोड़ोगे तो जान से मार देंगे। कोई बचाने वाला सामने नहीं आएगा। इस घटना से सूचक व परिवार के लोग भयभीत हैं। चास थानेदार ने कहा कि मामला प्राथमिकी करने योग्य नहीं है। । इधर, पूर्व मेयर ने कहा कि लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI