
पिंडराजोड़ा थाना अंतर्गत तेलीडीह मोड़ के बगल स्थित राजेश कुमार के मकान से पुलिस ने लगभग 40 लाख रुपए के 2278 पेटी इमामी हेल्दी एंड टेस्टी नामक रिफाइन खाद्य तेल को जब्त किया है। पकड़ा गया सारा माल एमामी एग्रोटेक लिमिटेड कंपनी का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह सारा माल सोमवार को हल्दिया कोलकाता से पटना के लिए रवाना हुआ था। लेकिन पटना के गौरीचक थाना में मंगलवार को ड्राइवर के साथ मारपीट कर ट्रक को लूट लिया गया।
घटना के संबंध में कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव अविनाश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 11:00 कंपनी के स्टाफ तारकेश्वर गुप्ता ने तेलीडीह फोरलेन के पास एक ट्रक से इमामी कंपनी का तेल उतरा जा रहा है। उसने अपने कंपनी के वरीय अधिकारियों को सूचित किया। उसके बाद कंपनी में फोन करने पर पता चला कि एक कंजाइनमेंट हल्दिया से पटना जा रहा था, जो अभी नहीं पहुंचा है। अविनाश के अनुसार उन्होंने पुलिस को जानकारी दी उसके बाद पुलिस ने आकर छापेमारी कर पूरे माल को जब्त कर लिया।

इधर आरोपी गणेश गुप्ता ने बताया कि उन्हें ढूंढी बाजार के आलू प्याज के व्यापारी रमेश गुप्ता ने फोन कर कहा था कि उनका माल दो-तीन दिन के लिए कहीं रखवा दीजिए उसके बाद में अपना माल लेकर चले जाएंगे। गणेश गुप्ता ने अपने रिश्तेदार राजेश कुमार को फोन कर उनके मकान में सारा माल रखवाने का फैसला लिया। उसके बाद बुधवार की सुबह माल को अनलोड किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की कर रही है कि आखिरकार किसी गिरोह होने इतने बड़े घटना को अंजाम दिया।
