नूतनडीह ग्राम में जरीडीह थाना अंतर्गत अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री पर छापामारी की गयी।

नूतनडीह ग्राम में जरीडीह थाना अंतर्गत अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री पर छापामारी की गयी। विधिवत तलाशी के क्रम में चहारदीवारी के अंदर बने एक कमरे एवम् ज़मीन के अंदर छिपाकर गाड़े हुए ड्राम के अंदर बोरे में रखे विदेशी शराब एवम् सुषव बरामद हुआ ।छापामारी के क्रम में अभियुक्त बसंत महतो नुतनडीह ग्राम निवासी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद, संजीत देव;अवर निरीक्षक उत्पाद सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद चन्द्रपुरा सह तेनुघाट सुश्री दीपिका कुमारी जरीडीह थाना प्रभारी अमित राय , पु.अ .नि सोनू चौधरी पु.अ.नि विकास विश्वकर्मा एवम् सशस्त्र बल उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI