तेतुलिया मौजा के विभिन्न प्लॉटों पर सूचना बोर्ड हुआ अधिष्ठापित

तेतुलिया मौजा के विभिन्न प्लॉटों पर सूचना बोर्ड हुआ अधिष्ठापित

उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर चास अंचल कार्यालय टीम ने की कार्रवाई

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार चास अंचल के तेतुलिया मौजा, खाता संख्या 160 के विभिन्न प्लॉटों पर मंगलवार को चास अंचल कार्यालय के टीम द्वारा संबंधित भूमि की सुरक्षा को लेकर सूचना बोर्ड अधिष्ठापित किया गया।

बोर्ड पर स्पष्ट रूप से अंकित है कि, हाल सर्वे खतियान के अनुसार गैर आबाद खाते की भूमी है। उक्त जमीन की खरीद-बिक्री एवं निर्माण कार्य पर पूर्णतः रोक है। आदेश का उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

=============================

“नशा छोड़ो, जीवन बचाओ,” “नशे से दूर रहो, खुशहाल जीवन बिताओ”

बाल श्रम शिकायत नं. -18003456526

जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100/डायल 112

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI