तालाब एवं जलाशय मत्स्य विकास योजना के तहत कोनार जलाशय में मछली संचयन . . . .

कोनार जलाशय में एक लाख ग्रास कार्प व पांच लाख मेजर कार्प अंगुलिकाओं का संचयन, अधिकारियों व स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

तालाब तथा जलाशय मत्स्य विकास एवं जीर्णोद्धार योजना के अंतर्गत सोमवार को कोनार जलाश्य में मछली संवर्धन को बढ़ावा देने हेतु विशेष संचयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जलाशय में एक लाख ग्रास कार्प तथा पांच लाख मेजर कार्प अंगुलिकाओं का सफलतापूर्वक संचयन किया गया।

इस अवसर पर डी.वी.सी. के प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, जर्कुंडा मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य, जिला मत्स्य पदाधिकारी नीलम तथा मत्स्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया कि इस संचयन से जलाशय में मत्स्य उत्पादन में वृद्धि होगी और स्थानीय मत्स्य जीवियों को आर्थिक लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि मत्स्य विभाग ने भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने की बात कही, ताकि क्षेत्र में मत्स्य पालन को नई दिशा और गति मिल सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI