झारखंड राज्य स्तरीय प्रथम अंडर 23 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 फरवरी से बोकारो सेक्टर 12 क्लब में होना है.

बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह , सचिव मोहम्मद हारुन अंसारी ने जानकारी दी।

झारखंड राज्य स्तरीय प्रथम अंडर 23 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 फरवरी से बोकारो सेक्टर 12 क्लब में होना है.

इस प्रतियोगिता में बालक तथा बालिका वर्ग के खिलाड़ियों की टीम होगी. बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा जिला टीम गठन को लेकर प्रयास जारी है. दिनांक 5 और 6 फरवरी को खिलाड़ियों का चयन बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा जिला के 15-15 बालक और बालिकाओं का चयन किया गया । इन खिलाडियों को कैंप 18 फरवरी तक लगाया जाएगा और इन्हीं खिलाडियों में से 12 – 12 को टीम में फाइनल चयन के बाद टीम गठित कर लिया जायेगा . चयन प्रक्रिया सेक्टर 12 क्लब प्रांगण में पूरा किया गया. सलेक्शन कमेटी में मुख्य रूप, किंकर कृष्णा,रवि रंजन, मुदस्सर खान, बाल्मीकि पाठक , अनिल कुमार , मोहम्मद सलीम खान ,उपेंद्र श्रीवास्तव ,रमेश कुमार संता मिश्रा, शामिल थे.

इनका हुआ सलेक्शन-

बालक वर्ग में

आकाश , मोनिश,सुमित, हाशमी, सन्नी,आयुष, प्रीतम , अफरीदी,बिपुल,आयुष राज, निखिल,मंजीत,तन्मय,अमन,गौरव
वहीं,

बालिका टीम में

सिद्धि,प्रीति ,सुमन, सिद्दिका, सुनेना,दिवांका, सेजल, सोमिया, श्रृष्टि, अनन्या, सांभवी,इशिका, श्रेया ,प्रीति कुमारी ,आशी होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI