जयराम महतो के समर्थन के बाद CCL झुका

जयराम महतो के समर्थन के बाद CCL झुका,
वार्ता के लिए बुलाया हेडक्वार्टर, आंदोलन स्थगित

रांची/बेरमो – विस्थापित मोर्चा का आज से अनिश्चितकालीन CCL कोलयरी का चक्का जाम होने वाला था, आंदोलन में डुमरी विधायक जयराम महतो ने समर्थन दिया था.
इधर जयराम महतो के आंदोलन को देख CCL प्रबंधक को झुकना पड़ा. सीसीएल हेडक्वार्टर ने 7 जनवरी को रांची में उच्च स्तरीय वार्ता के लिए बुलाया और आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया है.


पत्र मिलने के बाद विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति बेरमो ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन को स्थगित कर दिया है.
कल रांची में 12 बजे विधायक जयराम महतो के नेतृत्व में वार्ता होगा, वार्ता में विधायक श्री महतो उपस्थित रहेंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI