
घटना के दौरान ग्रामीणों के जागने और शोर मचाने पर अपराधी भागने लगे।
बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पत्थर कट्टा साइड में देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। बाइक और एक्सयूवी कार से आए अपराधियों ने रात 11:30 बजे एक घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान घर में सो रहे लोग बाल-बाल बच गए।

बताया जा रहा है कि घटना तेलमोचो ब्रिज के पास बच्चों के आपसी विवाद के बाद हुई। पीड़ित लड़के के चाचा प्रफुल गोराई के मुताबिक, किसी ने व्हाट्सएप मैसेज कर पीड़ित के भतीजे को पुल के पास बुलाया, जिसके बाद विवाद हुआ और बाद में यह हमला किया गया।
घटना के दौरान ग्रामीणों के जागने और शोर मचाने पर अपराधी भागने लगे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तीन अपराधियों को पकड़ लिया गया और एक पिस्टल भी बरामद की गई। हालांकि, कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।
फिलहाल, पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ कहने से बच रही है, लेकिन घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।