चार दिव्यागों के बीच बेट्री संचालित ट्राय साइकिल वितरण किया गया

चार दिव्यागों के बीच बेट्री संचालित ट्राय साइकिल वितरण किया गया
ONGC बोकारो CSR के मद से हस्तशिल्प विकास संस्थान हजारीबाग के द्वारा चार दिव्याजनों के बीच कल्याणकारी कार्यो के लिए बेट्री ट्राय साइकिल वितरण किया गया ।वितरण माननीय जिला न्यायाधीश अनिक कुमार के कर कमलों द्वारा वितरण किया गया मौके पर बोकारो न्यायालय के वरिष्ठ वकील ,ONGC के लिगल अधिकारी R. N. कृष्णा , और इस योजना को सफल बनाने में ओएनजीसी सी.एस.आर. टीम के श्री दयानंद कालुंडिया महाप्रबंधक मानव संसाधन, श्रीमती डॉली कुमारी उप महाप्रबंधक मानव संसाधन –सह- समन्वयक, सी.एस.आर., श्री शशि कुमार वरिष्ट राज्य भाषा पदाधिकारी –सह- एफ.पी.आर.सी.एस.आर का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा है | जिसमें उपस्थित हस्तशिल्प विकास संस्थान के सचिव नरेश ठाकुर, अध्यक्ष उमा कुमारी,किसान विकास मंच के सचिव मंजू देवी उपस्थित थे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI