
चंदनकियारी में 500 मेट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक उमाकांत रजक ने इस निर्माण कार्य का शिलान्यास किया झारखंड सरकार कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग समेकित सहकारी विकास परियोजना कोषांग रांची जिला बोकारो प्रखंड चंदनकियारी के लंका पैक्स लिमिटेड ग्राम केलियादाग में वर्ल्डस लार्जेस्ट ग्रैन स्टोरेज प्लान 500 मेट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ इस शिलान्यास से ग्रामीणों में खुशी की लहर है तो वहीं स्थानीय विधायक ने इसे चंदनकियारी के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है….
