
बोकारो विधायक श्वेता सिंह के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि पवन झा के द्वारा झारखंड सरकार पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल बोकारो अंतर्गत आई.आर.क्यू.पी एन.एच 32 तेलगाड़ियां मोड़ से तेलगड़िया रेलवे स्टेशन तक को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क का शिलान्यास किया गया।इस अवसर पर श्री झा ने कहा कि बोकारो विधायक श्रीमती श्वेता सिंह ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर पल चिंतित रहती है एवं हमेशा जनहित में उनके कार्य करने के लिए निष्ठा रहती है यह सड़क आम जनता की बहु प्रतीक्षित मांग थी जिसका संज्ञान माननीय विधायक श्रीमती श्वेता सिंह जी को था और समय रहते इस कार्य को धरातल पर उतारने का हरसंभव प्रयास किया गया है भविष्य में भी जनहित के सभी कार्य जल्द से जल्द किए जाएंगे।यह सड़क 15 किलोमीटर दूरी की है और 11 करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण कार्य किया जाएगा मौके पर कांग्रेस नेता लाल मोहन शर्मा,पूर्व पार्षद पिंटू राय,सोनू राय,मिथिलेश शर्मा,रामकृष्ण महतो,जितेंद्र कुमार,विक्की सहित अन्य उपस्थित रहे