एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र में जांच शिविर का आयोजन किया गया. . . .

रामनगर कॉलोनी चास स्थित एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र में बयो वृद्ध नागरिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए आज संध्या 4:30 से 6:30 बजे तक एक जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बोकारो सदर अस्पताल के द्वारा भेजे गए डॉक्टरों की टीम ने इन बुजुर्गों के सेहत की जांच की जिसमें बीपी शुगर, सर्दी ,खांसी ,जुकाम और वजन लेकर बुजुर्गों को अपनी सेवाएं प्रदान की. इस टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर दीपक कुमार महतो ने अपनी सेवाएं दी मेडिकल टीम ने इस काम के लिए संस्था के अनन्त सिन्हा सर और संचालक पी . एन .लाल को विशेष रूप से धन्यवाद दिया कि उनके इस प्रयास से इतने बुजुर्गों का मुफ्त में जांच हो पा रहा है टीम ने बताया किसरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं भी भविष्य में इन बुजुर्गों को दी जाएगी. इस अवसर पर बुजुर्गों ने इतनी सुविधा के साथ जांच संपन्न हो जाने के लिए पूरे संस्था को बधाई दी । भगवान सिंह और श्याम जैन ने सदर के सिविल सर्जन अभय सर का धन्यवाद किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI