उपायुक्त ने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का किया आयोजन ….

जमीन विवाद एवं वेदांता में नियुक्ति की शिकायत सुनी, दिया सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश… ================================
बोकारो :- आज दिनांक 10 जून, 2024 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने जनता दरबार का किया आयोजन। इस दौरान उपायुक्त (डीसी) ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं आश्वस्त किया कि संज्ञान मे आये हुए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द इन सभी का समाधान किया जाएगा।

जनता दरबार मे उपायुक्त (डीसी) ने जमीन विवाद एवं वेदांत में नियुक्ति से संबंधित शिकायत सुनी। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के पश्चात सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने हेतु अग्रसारित कर दिया।

इस दौरान अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री आशीष महली, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय सहित कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI