
अटल जी द्वारा प्रारम्भ की गई विचार धारा चाहे वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के रूप में हो या एकात्म मानववाद के रूप में या अन्त्योदय के रूप में इसे भारत की जमीन पर उतारने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर हैं—— संजय त्यागी

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती बोकारो विधानसभा बूथ संख्या 388 में सुशासन दिवस के रूप में मनाया उक्त अवसर भाजपा बोकारो जिला महामंत्री संजय त्यागी ने पूर्व प्रधानमंत्री को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को झारखंड से काफी लगाव था, उनके प्रयास से ही अलग झारखंड राज्य गठन का सपना पूरा हुआ अटल जी द्वारा प्रारम्भ की गई विचार धारा चाहे वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के रूप में हो या एकात्म मानववाद के रूप में या अन्त्योदय के रूप में इसे भारत की जमीन पर उतारने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर हैं

कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान भाजपा चास नगर उत्तरी के अध्यक्ष पन्नालाल कांदु भाजयुमो बोकारो जिला के पूर्व महामंत्री बुद्धेश्वर घोषाल,प्रकाश प्रामाणिक,पवन दत्ता,सेंटी कांदु, वासुकीनाथ दत्ता,पोलित मोदक,साधन घोषाल,ऋषभ घोषाल,अमृत रजवार,अजीत बाउरी,धर्मेन्द्र बाउरी,राजू बाउरी,मनीष, बैधनाथ शर्मा,बीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे
