
घरेलू गैस सिलेंडर से लगी आग, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल: बीएसएल प्रशासन की भूमिका भी जांच के दायरे में
जिला प्रशासन ने सेक्टर-4 सिटी सेंटर स्थित चिकन चिल्ली दुकान में लगी आग की घटना को अत्यंत गंभीर माना है। मंगलवार देर रात उक्त दुकान में घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर से अचानक आग भड़क उठी, जिससे आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी फैल गई। घटना में दुकान को भारी क्षति पहुंची और यह सवाल खड़ा हुआ कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कैसे किया जा रहा था।

उपायुक्त (डीसी) ने दिए जांच के कड़े निर्देश
घटना के तुरंत बाद उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने एसडीएम चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा को मजिस्ट्रेट स्तर पर पूरी जांच करने के आदेश दिए। उनके निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि आग कैसे लगी, किसकी लापरवाही रही और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था – इन सभी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की जाए।

बीएसएल नगर प्रशासन और अन्य एजेंसियां होंगी जांच के दायरे में
जांच केवल दुकान मालिक तक सीमित नहीं रहेगी। उपायुक्त ने आदेश दिया है कि बीएसएल नगर प्रशासन और संबंधित विभागों की भूमिका की भी जांच की जाए। यह देखा जाएगा कि क्या नियमित निरीक्षण, अनुमति प्रक्रिया और सुरक्षा अनुपालन को लेकर कहीं कोई चूक हुई है।

लापरवाही पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
उपायुक्त ने कहा कि यह घटना जनता की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
