मिथिला अकेडमी पब्लिक स्कूल में मना 76 वां गणतंत्र दिवस।

मिथिला अकेडमी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना 76 वां गणतंत्र दिवस।
आज दिनांक 26 /1/ 25 दिन “रविवार “को मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4/E में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। बतौर अतिथि श्री अविनाश कुमार झा , श्री राजेंद्र कुमार,सचिव प्रमोद कुमार झा ‘चंदन’ , गंगेश पाठक, अरुण कुमार पाठक, प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया । कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय गान से किया गया जिसमें बच्चों ने अपने स्वर से वातावरण को गुंजित कर दिया। हिंद देश के निवासी गाना गाकर छात्राओं ने दर्शकों में तेज भर दिया। श्री अविनाश कुमार झा ने कहा कि देश का संविधान सर्वमान्य है। जिसका हम सभी सम्मान कर ही देश की उन्नति कर सकते हैं। हम भारतीयों का अथक प्रयास रहता है कि देश की गरिमा को अच्छुन रखें एवं महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर निरंतर अग्रसर होते रहे। श्री प्रमोद कुमार झा ने कहा की आज देश की प्रगति निरंतर आसमान की ऊँचाइयों को छु रही है हमें अपने देश पर गर्व है। उन्होंने शहीदों को नम आँखों से याद किया |

नन्हे -मुन्ने बाल कलाकार ने अपने प्रदर्शन के द्वारा उपस्थित सभी दर्शकों को देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत कर दिया। स्कूल की छात्राओं ने समूह नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिए। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर हमारे विद्यालय के 12वीं के छात्र/ छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें जीवन में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। श्री राजेंद्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विदाई समारोह नहीं ब्लेसिंग सेरेमनी है। चाहे जीवन में कितनी भी कठिनाइयां हो लेकिन झुकना नहीं है, रुकना नहीं है ,निरंतर आगे बढ़ते रहना है। प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की और अपने शब्दों से प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन की हर बाधाओ को पार करते हुए अग्रसर होना है। मिस्टर मैप्स आशीष उरांव , मिस मैप्स पूनम कुमारी को चयनित किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI