महावीर सिंह चौधरी का निष्कासन रद्द करते हुऐ

बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता जी ने आज दिनांक 28/05/24 को बोकारो जिला कांग्रेस कार्यालय दूंदीबाग मे कांग्रेस के पूर्व चास ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री चास प्रखंड अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी का
निष्कासन उनके पूर्व के बयान पर खेद जताने के पश्चात निष्कासन रद्द किया। इस मौके पर गुप्ता जी ने कहा की महावीर सिंह चौधरी का निष्कासन रद्द करते हुऐ बोकारो जिला कांग्रेस एवं संगठन के प्रति इनके निष्ठा को देखते हुए पुनः सम्मान सहित बोकारो कांग्रेस परिवार में शामिल किया जा रहा है और आशा करता हूं की पार्टी के संविधान एवम संस्कृति के अनुरूप भविष्य में ये कार्य करेंगे।
मौक़े पर कमरुल हसन, प्रमोद सिंह चौधरी, नजीर अहमद सहित जिला कमिटी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

    बनमाली बाउरी
   कार्यालय प्रभारी

*बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI