
बोकारो सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन महीनों से खराब , दुष्कर्म पीड़िता की नहीं हुई जांच ।।
बोकारो सदर अस्पताल ने अल्ट्रा साउंड मशीन (USG machine) खराब होने के बात कहकर दुष्कर्म पीड़िता की जांच नहीं की. पिंड्राजोरा थाना ने पीड़िता की जांच के लिए सदर अस्पताल को पत्र लिखा. लेकिन सदर अस्पताल ने जांच के बदले यह लिख दिया कि USG मशीन काम नहीं कर रहा है. अस्पताल के इस रवैये से दुष्कर्म के इस मामले की जांच प्रभावित हो रही है. आज 4 दिन बीत जाने पर भी न जांच हुई और न ही कोई करवाई हुई। पीड़िता के साथ ये भी अन्याय ही है। इससे पीड़िता की पीड़ा और बढ़ सकती है। Deputy Commissioner Bokaro उपायुक्त बोकारो अगर संज्ञान ले तो पीड़िता को जल्द न्याय मिल सकता है।
