बोकारो जिला अध्यक्ष राहुल कुमार और जिला महासचिव बबलू कुमार को मनोनीत किया गया

बोकारो के SeC 9 के K. P. TOWER मे BPHO के राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव प्रकाश कुमार और BPHO के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति आदेशनुसार एवं नेतुत्व मे बोकारो जिला के गठन किया गया । जिसमे बोकारो जिला अध्यक्ष राहुल कुमार और जिला महासचिव बबलू कुमार को मनोनीत किया गया । नवनिर्वाचित मनोनीत सदस्य को फुल माला देकर सम्मानित कर बधाई दिये । इस गोमिया से नारायण प्रजापति , BPHO के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की कुमार ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुश प्रजापति , राहुल कुमार , संजय कुमार , BPHO के आजीवन सदस्य संजय कुमार प्रजापति मौजूद थे ।
बहुत ही जल्द प्रदेश अध्यक्ष निदेशानुसार जिला अध्यक्ष एवं जिला महासचिव के नेतुत्व मे जिला कमिटी का विस्तार किया जाइएगा ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI