बैंक ऑफ इंडिया अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग संघ, बोकारो इकाई द्वारा ‘बिरसा मुंडा जयंती’ एवं ‘झारखंड राज्य स्थापना स्वर्ण जयंती समारोह’ का आयोजन

बैंक ऑफ इंडिया अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग संघ, बोकारो इकाई द्वारा ‘बिरसा मुंडा जयंती’ एवं ‘झारखंड राज्य स्थापना स्वर्ण जयंती समारोह’ का आयोजन

बोकारो, दिनांक 15 नवम्बर 2025 — बैंक ऑफ इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी एसोसिएशन, बोकारो इकाई द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन अत्यंत उत्साह और गौरव के साथ किया गया।

कार्यक्रम में संघ के कार्यकारिणी सदस्यों, माननीय अतिथियों तथा बैंक परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। वक्ताओं ने “धरती आबा” भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष एवं उनके असाधारण योगदान पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, उसकी लोक परंपराओं तथा राज्य के विकास यात्रा पर भी विस्तृत विमर्श किया गया। समारोह के दौरान बिरसा मुंडा के संदेश—“आदिवासी स्वाभिमान और मातृभूमि की रक्षा”—को सभी उपस्थित जनों तक पहुँचाया गया।

कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और उपस्थित सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे बिरसा मुंडा के विचारों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचाने तथा झारखंड के गौरव को और ऊँचाइयों तक ले जाने में अपना योगदान जारी रखेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI