बिजली और पानी के नाम पर चल रही राजनीति की घोर निन्दा की

चास प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वर्तमान में बिजली और पानी के नाम पर चल रही राजनीति की घोर निन्दा की और कहा की पक्ष या विपक्ष को ऐसे मुद्दे जो जनता से सीधे जुड़े हो,उसपर राजनीति न करते हुए मिलकर समस्याओं का समाधान करना चाहिए।बोकारो की जनता को बेहतर बिजली पानी की व्यवस्था चाहिए न की पक्ष विपक्ष का एक दूसरे पर दोषारोपण का खेल।साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह पर अमर्यादित टिप्पणी का जो आरोप लगाया, उन्हें पहले श्वेता जी के बयान में छिपे दर्द को महसूस करना चाहिए,ये शब्द उनके नहीं बल्कि उस देवतुल्य जनता के थे जो इस विकट परिस्थिति में अपने जनप्रतिनिधियों से बेहतर कार्य की आशा करते हैं,बदले में उन्हें निराशा हाथ लगती है।भाजपा के विधायक और सांसदों ने क्या विगत चार वर्षों में बिजली की सुविधा को लेकर कोई बैठक बुलाई या विधानसभा में आवाज उठाई?जवाब होगा नहीं।तो क्या भाजपा के विधायक ये मानते हैं की अब तक झारखंड सरकार के कार्य सही थे,बस चुनावी वर्ष में सरकार के कार्यों में इन्हें कमी दिखने लगी।कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह ने फुदनीडीह वाटर टैंक के विषय में जो प्रश्न उठाए हैं,बोकारो विधायक को उन प्रश्नों का जवाब देना चाहिए की आखिर क्यों उनके पिछले दो कार्यकाल से ये एक कार्य भी उनसे न हो सका?श्वेता सिंह जी ने अपने बयान में स्पष्ट कहा है की जहां भी विधायक को लगे की हम सभी को उनके साथ चलना है,हम तैयार हैं लेकिन देवतुल्य जनता को हर हालत में सुविधा देना होगा,ये उनका हक है।भाजपा के जिलाध्यक्ष से श्री चौधरी ने पूछा की सर्वे सेटलमेंट में चंदनकियारी के विधायक और नेता प्रतिपक्ष ने जिस प्रकार जनता को गुमराह किया,और गवाई बराज परियोजना को जिस प्रकार विधायक ने रघुवर दास काल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया,उसपर अपनी राय देने की बजाय हमें ज्ञान देने से क्या जनता आज जो सर्वे सेटलमेंट की मार झेल रही है,या किसानों का सपना जो टूटा है,उसका हल निकल जाएगा?इसीलिए भाजपाई इन मुद्दों पर राजनीति न करते हुए हमें बताएं की हम कैसे सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए जनता को मूलभूत सुविधाएं दे सकें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI