
बुधवार को #फुसरो में ज्ञान ज्वेलर्स की दुकान पर हुई फायरिंग की घटना में रांची एटीएस की टीम ने वासेपुर से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों में वासेपुर आरा मोड़ निवासी छोटू कुरैशी और वासेपुर का एक अन्य युवक शामिल हैं। संदेह के आधार पर रांची एटीएस, बोकारो और बैंकमोड़ पुलिस ने देर रात वासेपुर में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा। टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि बुधवार को ये दोनों कहां थे। वासेपुर के कुछ स्थानों पर टीम ने सीसीटीवी फुटेज भी जांचे। बताया जा रहा है कि दोनों को बोकारो ले जाया गया है।