प्रांत स्तरीय जनजातीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 के सफल व सुव्यवस्थित आयोजन हेतु मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर 4 में भूमि पूजन किया गया . . . .

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता बोकारो आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता , अनील कुमार सचिव की घोषणा धनंजय सिंह प्रांत महामंत्री ने किया

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम 1952 से जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध है। कल्याण आश्रम 14 आयामों के द्वारा समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, छात्रावास, आर्थिक विकास, जनजाति हितरक्षा, सुरक्षा, खेल-कूद, युवा कार्य, महिला सशक्तिकरण, समाज के सहयोग से गत् 73 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है। वनवासी क्षेत्रों के जनजाति युवाओं की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से गांवों में खेल-कूद केन्द्र चलाये जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष प्रखण्ड, जिला एवं राज्य स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं के द्वारा जनजाति युवकों को राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

वनवासी कल्याण केन्द्र, झारखण्ड 1969 से झारखण्ड के सभी जिलों में विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से जनजाति बन्धुओं के सर्वांगीण विकास के लिये सेवारत है। इनमें एकलव्य खेलकूद प्रकल्प युवक-युवतियों की खेल प्रतिभा को देश एवं विश्वस्तर पर स्थापित करने का एक अत्यन्त प्रभावी प्रकल्प है। इसके माध्यम से जनजाति खिलाडी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं यथा लिंबाराम, दामोदर, सुमनलता मुर्मू एवं लगभग 250 तीरंदाज देश के विभिन्न साई सेन्टर एवं टाटा एकेडमी में प्रशिक्षण लेते हुए देश के विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। खेलकूद से खेल के साथ-साथ युवक-युवतियों में परिवार, समाज, देश, धर्म एवं संस्कृति के प्रति आस्था जागृत करते हुए सामाजिक जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसी कड़ी में दिनांक 28 से 30 दिसम्बर 2025, मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, बोकारो में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

प्रेस कांफ्रेंस का संबोधन सुशील मरांडी, प्रदेश संगठन मंत्री झारखंड जी ने किया।इस कार्यक्रम में प्रांत महामंत्री धनंजय सिंह जी, रिजु कच्छप प्रांत उपाध्यक्ष, सुशील मरांडी प्रांत संगठन मंत्री,श्री कामेश्वर साहू जी प्रांत सह संगठन मंत्री, दयाल कुमार ईश्वर जी बोकारो जिला सचिव , बिमल चंद्रा जिला सह सचिव, श्रीमती उषा पोद्दार अध्यक्ष महानगर महिला समिति , सीमा बर्नवाल सचिव महानगर महिला समिति, डी.पी. बर्नवाल उपाध्यक्ष महानगर समिति बोकारो , अनिल सिंह जी प्रांत खेलकूद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, डोमन जी प्रांत खेलकूद प्रमुख वनवासी कल्याण केन्द्र, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह धीरेन्द्र गोप जी, महानगर कार्यवाह रतन जी, जैनेंद्र जी महानगर सह कार्यवाह , रत्नेश्वर प्रसाद संरक्षक बोकारो जिला समिति , विजय केशरी , मनोज सिंह , रितवरण सोरेन , मंजू सिंह, सुनैना, प्रतिज्ञा, सनातन मरांडी, शारदा रानी , यशोदा बर्नवाल, राजेंद्र जी गोमिया , संतोष गुप्ता , दलजीत सिंह, महेश सिंह, कोच दीपक जी ,जिला संगठन मंत्री आलोक माजी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस कार्यक्रम में लगभग 50 की संख्या में शहर के गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थित रही।

वनवासी कल्याण केन्द्र, झारखण्ड के सभी जिलों में जिला स्तर की प्रतियोगिता सम्पन्न हो चुकी है। जिले से चयनित लगभग 500 खिलाड़ियों की एथलेटिक्स, फुटबॉल, तीरंदाजी एवं गुलेल खेल का प्रतियोगिता बोकारो में होगी। खेल के प्रकार इस प्रकार से है :-

एथलेटिक्स

सब-जूनियर बालक-बालिका (14 वर्ष से कम)

100 मी., 200 मी., 400 मी.,

लम्बी कूद और गोला फेक

जूनियर बालक-बालिका

(17 वर्ष से कम)

100 मी., 200 मी., 800 मी.,

लम्बी कूद और गोला फेक

सीनियर बालक-बालिका

(21 वर्ष से कम)

100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर

तीरंदाजी सब-जूनियर बालक-बालिका (17 वर्ष से कम) 20 मीटर, 30 मीटर जूनियर बालक-बालिका 30 मीटर, 40 मीटर (19 वर्ष से कम)

फुटबॉल

सब-जूनियर बालक (17 वर्ष से कम)

गुलेल 10 मीटर की दूरी से सूटिंग।

भवदीय

(अनील कुमार)

संयोजक
प्रांत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन समिति, बोकारो

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI