
पिंड्राजोरा के नए थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन का स्थानीय मुखिया उपमुखिया ने किया स्वागत पिंड्राजोरा के मुखिया कृष्ण पद महतो और उप मुखिया राजकुमार गोप ने नए थाना प्रभारी से मिलकर उनका स्वागत किया स्वागत के पश्चात पुलिस प्रशासन से जुड़ी हुई जन समस्याओं से भी पंचायत प्रतिनिधियों ने नए थाना प्रभारी को इस मौके पर अवगत कराने का कार्य किया….
