नशा मुक्ति केंद्र में इलाजरत 20 व्यक्तिओ में से 16 व्यक्ति बुधवार की शाम 7 बजे की बीच आपस में ही लड़ाई झगड़ा कर फरार हो गए।

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के योगीडीह मोड़ स्थित एनएच 32 के किनारे संचालित नशा मुक्ति केंद्र (सेरनेटी फाउंडेशन) में इलाजरत 20 व्यक्तिओ में से 16 व्यक्ति बुधवार की शाम 7 बजे की बीच आपस में ही लड़ाई झगड़ा कर फरार हो गए। केंद्र के मैनेजर आलोक कुमार सिंह से पूछताछ करने पर उन्होंने फरार व्यक्तियो का नाम पता देने में भी अनभिज्ञता जाहिर की। यह केंद्र पंजीकृत है की नही इस संबंध में भी उन्होंने कुछ नही बताया। इस संबंध में गुरुवार को पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने केंद्र के मैनेजर को थाने में बुलाकर आवश्यक पूछताछ के बाद मैनेजर को इस संबंध में एक आवेदन देने की बात कहकर छोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा मुक्ति केंद्र में इलाजरत भागने वाले 16 में से चार पांच लोग योगीडीह के खेत तरफ रात ठिठरती शर्दी में रात भर रुके रहे। ग्रामीणों द्वारा सुबह देखने पर घटना की सुचना पिंड्राजोरा पुलिस को दी। इलाजरत लोगो का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है ऐसा ग्रामीणो ने बताया। किसी का पैर में सुजन है तो किसी का अन्य अंग में घाव है।

नशा मुक्ति के नाम पर हो रही रही पैसो की लुट


नशा मुक्ति केंद्र के संचालको द्वारा अभिभावको से मोटी रकम वसुली जाती है। वहां इलाजरत नशेड़ियो के स्वास्थ्य पर भी उचित ध्यान नही दिया जाता है। सुरक्षा के संबंध में वहां कुछ भी नहीं है। यदि चौकीदार या कोई गार्ड रहता तो ऐसी नौबत नही आती।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI