चास सोलागीडिह मुख्य सड़क पर से नदुआ स्थान जाने वाली सड़क पर अस्थाई बैरियर लगाने का विवाद . . . .

चास सोलागीडिह मुख्य सड़क पर से नदुआ स्थान जाने वाली सड़क पर अस्थाई बैरियर लगाने का विवाद घर गहराया ग्रामीण और नदुआस्थान के मकान मालिकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है नदुआस्थान की लोग बैरियर को खुलवाने में लगे हुए हैं ताकि उन्हें घर बनाने से संबंधित जरूरी चीजों को घर तक पहुंचने में दिक्कत ना आए वही सोलागीडिह बस्ती के लोगों का कहना है की भारी वाहनों के जाने से नई बनी हुई सड़क टूट जा रही है अगली तिथि तक दोनों पक्षों के बीच वार्ता टल गई है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi_INHI