
कुएं में गिरे हिरण को ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
कसमार : सोमवार को लोधकियारी जंगल से भटककर एक हिरण कसमार प्रखंड के बालाबहियार गांव पहुंच गया। ग्रामीणों को देखते ही हिरण भागने लगा और वंशी महतो के कुएं में गिर गया। हिरण के गिरते ही मौके पर मौजूद ग्रामीण छोटेलाल महतो, चितरंजन महतो, राजेश महतो, परमेश्वर महतो आदि ने तुरंत रस्सी डालकर उसे डूबने से बचाए रखा।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना केंद्रीय वन पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विष्णु चरण महतो को दी। उन्होंने तुरंत वन विभाग को खबर दी। सूचना पाकर प्रभारी वनपाल मो. तौहीद, वनकर्मी सुरेश टुडू व देवनाथ महतो घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को शाम करीब साढ़े तीन बजे सफलतापूर्वक कुएं से बाहर निकाला गया।

प्रभारी वनपाल मो. तौहीद ने बताया कि हिरण की चिकित्सीय जांच कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। इस रेस्क्यू अभियान में वंशी महतो, किशुन महतो, छोटेलाल महतो, राजेश महतो, चितरंजन महतो, उमेश महतो, दशरथ महतो, राम महतो, किष्टो महतो, हरिहर महतो समेत कई ग्रामीणों का अहम योगदान रहा।
