
दिनाक 11.05.25 को समय करीब 17.30 बजे सूचना प्राप्त हुआ कि बोकारो स्टील सिटी थाना अतर्गत कोपरेटिव सोसाईटी प्लोट नम्बर 192ए में बना मकान के मालिक कलिका राय की हत्या उनका सर कुचकर किसी अज्ञात अपराधकमी द्वारा कर दिया गया है। सूचना के आधार पर बी०एस० सिटी थाना के पुलिस ने अविलम्ब घटना स्थल पर सत्यापन किया तो पाया कि कलिका राय अर्धनग्न अवस्था में मृत अपने बिस्तर पर पड़े हुए हैं एवं उनका चेहरा किसी भोथरे चीज से कुचा हुआ है तथा वहा काफी खून बहा हुआ है। उक्त घटना को लेकर मृतक के पुत्र विनय कुमार सिंह द्वारा अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध एक लिखित शिकायत दर्ज करवाये जिनके आधार पर बी०एस० सिटी० थाना काण्ड संख्या 92/24 दिनांक 12.05.24 धारा 103(1) बी०एन०एस० के अतंर्गत काण्ड अकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना के सवेदन शीलता को देखते हुए घटना का उदभेदन कर एवं अज्ञात अपराधी के गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज स्वर्गीयारी ने पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। अनुसंधान के कम में विधि विज्ञान प्रयोगशाला, रांची से फोरेंसिक टीम आकर घटना स्थल से घटना से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य को संकलित किया गया। इसी कम में SIT द्वारा गुप्त सुचना, तकनिकी साक्ष्य एवं डॉग स्क्वाड के आधार पर रूणा देवी पति नवल ठाकुर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर इनके द्वारा इस काण्ड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया और बताया कि कलिका राय की हत्या इनके द्वारा ही किया गया है। आगे पुछताछ करने पर रूणा देवी बतायी की कलिका राय के घर में यह किरायादार के रूप में रहती है. इनका किराया बहुत दिनों से बकाया है जिस कारण कलिका राय इनको हमेशा अपने कमरे में बुलाते थे एवं छेडछाड एवं गलत हरकत करने का प्रयास करते थे। मना करने पर किराया चुकाने का दबाव बनाते थे। दिनांक 10.05.25 को कलिका राय इनको मछली देने के बहाना से घर बुलाया था। इसी दौरान जब रूणा देवी के साथ गलत हरकर करने लगा तो यह किचन में रखा लोढा लाकर कलिका राय के सर और चेहरा पर मार कर हत्या कर दी एवं घर में ताला मारकर चाभी को बॉन्ड्री के बाहर फेंक दी।

रूणा देवी के निशानदेही पर कलिका राय का घर का चाभी, हत्या में प्रयुक्त लोढा एवं खून लगा नाईटी को बरामद किया गया।