कई सालों का सपना होने जा रहा है साकार, विस्थापितों को मिलेगा उनका अधिकार।

बोकारो जिले के चास प्रखंड अंतर्गत 19 विस्थापित गाँवों को मिलने जा रहा है पंचायत का दर्जा। इस कार्य के लिए कांग्रेस की झारखंड प्रदेश महासचिव श्रीमती श्वेता सिंह कई सालों से थीं प्रयासरत। उन्होंने इस कार्य के लिए विभिन्न फोरम यथा – उपायुक्त बोकारो,पंचायती राज निदेशिका श्रीमती निशा उरांव, पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री, मुख्यमंत्री आदि के समक्ष इसे रखा और चर्चाओं का दौर चलता रहा। दूसरे विधायक से इस प्रश्न को विधानसभा में उठवाया एवं कैबिनेट के गजट में इसे डलवाया। कल दिनांक 30 जुलाई 2024 को वर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री श्री इरफान अंसारी से भी मुलाकात कर उनके समक्ष भी इस बात को रखा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस सप्ताह के अंदर कमेटी गठित कर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी एवं तदुपरांत माननीय मुख्यमंत्री से स्वीकृति लेकर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। कल ग्रामीण विकास मंत्री से भेंट के दरम्यान आमजन की और अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई और तदर्थ मंत्री महोदय को पत्र भी सौंपा गया, जिसमें चकुलिया में इजरी नदी पर पुल का निर्माण, गोपालपुर में लालदेव महतो के घर से दादू जोड़िया एवं बंगाल सीमा से आगरदाह में तेली बांध तक गार्डवाल के साथ सड़क का निर्माण/मरम्मत कराना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN