
बोकारो के बारपोखर निवासी अधिवक्ता जगत चंद्र महतो पर आज अहले सुबह कोर्ट के लिए निकलते समय असामयिक लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। उनको बचाने गए पुत्र एवम पत्नी पर भी हमलावरों ने बेरहमी से जान से मारने के नियत से लाठी डंडा, रॉड से हमला कर दिया जिससे वे लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रेफरल अस्पताल चास में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने इस घटना की तीव्र निंदा की है और हमलावरों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है। नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि यहां कानून के रखवाले जब सुरक्षित नहीं है तो आम आदमियों का क्या होगा। इस घटना की सभी अधिवक्ताओं ने घोर निन्दा की है। पीड़ित पक्ष अधिवक्ता द्वारा हमलावरों के खिलाफ पिंड्रजोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उसके बावजूद अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसके कारण बोकारो के अधिवक्तागण आंदोलित है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स द्वारा कोर्ट परिसर में बैठक कर जिला प्रशासन से दोषी हमलवारो की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। गिरफ्तारी नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में दिनेश शर्मा, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, अतुल कुमार, संपूर्ण चंद्र लायक, संजय कुमार, सोमनाथ शेखर, संजीत कुमार सिंह, हसनैन आलम, दीपिका सिंह, वंशिका सहाय, सुनील चांडक , संजय कुमार प्रसाद, राणा प्रताप शर्मा, इंद्रनील चटर्जी, विष्णु चरण महाराज, शंकर दे, निखिल कुमार दे, संजीव ओझा, विजय कुमार, ओम प्रकाश लाल, ज्योति प्रकाश चौधरी, विभा कुमारी, दीप्ति सिंह, बबिता कुमारी, रेणु श्रीवास्तव, पुष्पांजलि जायसवाल, धनजी चौधरी, शंकर कुमार महतो, भरत सिंह, अनुराग सिंह समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।