सभी अभ्यर्थी व उनके निर्वाचक अभिकर्ता ससमय पहुंचना सुनिश्चित करेंगे : डीईओ सह डीसी

वज्रगृह खोलने के समय का मामला, कार्यालय द्वारा पत्र जारी कर 06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन के सभी 16 अभ्यर्थियों को किया गया सूचित

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत 06-गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के मतों की गणना दिनांक 04.06.2024 को पूर्वाहन 8.00 बजे आरंभ होगी। इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) की हस्तपुस्तिका अध्याय 15 की कंडिका 15.12.2 के अनुसार प्रेक्षक 06-गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र एवं सभी अभ्यर्थियों अथवा उनके निर्वाचक अभिकर्ता की उपस्थिति में उक्त तिथि को पूर्वाहन 4.30 बजे बोकारो कोषागार में रखे पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) मत पेटिका निकालने हेतु जिला कोषागार स्ट्रॉग रूम को खोला जाएगा एवं 6.30 बजे पूर्वाहन में कृषि उत्पादन बाजार समिति, चास स्थित पोल्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम (Polled EVM Strong Room) को खोला जायेगा।

इसलिए सभी संबंधित अभ्यर्थी अथवा अपने निर्वाचक अभिकर्ता को दिनांक 04.06.2024 को पूर्वाह्न 4.30 बजे बोकारो जिला कोषागार स्थित पोल्ड बैलेट स्ट्रांग रूम (Polled Ballot Strong Room) तथा पूर्वाह्न 6.30 बजे कृषि उत्पादन बाजार समिति, चास स्थित पोल्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम (Polled EVM Strong Room) खोलते समय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

इस बाबत गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव द्वारा सभी 16 अभ्यर्थियों को पत्र जारी कर सूचित कर दिया गया है।

06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों की सूची निम्न है :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN