आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का नहीं हो कहीं उल्लंघन, करें निगरानी

जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर रखें विशेष नजर, सूचना तंत्र को करें मजबूत

आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का नहीं हो कहीं उल्लंघन, करें निगरानी

फोर्स डेप्लॉयमेंट प्लान एवं कम्यूनिकेशन प्लान को मंगलवार तक प्रेक्षक कोषांग को करें समर्पित

सामान्य प्रेक्षक 06 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र एवं सामान्य प्रेक्षक 07 धनबाद संसदीय क्षेत्र की उपस्थिति में सभी कोषांगों के कार्यों की प्रगति का किया गया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा-निर्देश

समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार शाम 06 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री अरूण महेश बाबू एवं 07 धनबाद संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री के. थवसीलन की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक श्री पूज्य प्रकाश, निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, एमसीसी कोषांग सह अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया, सहायक निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह एसी मो. मुमताज अंसारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह एसडीओ श्री ओम प्रकाश गुप्ता समेत सभी कोषांगों के वरीय नोडल, नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक द्वय ने लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने को कहा। उन्होंने पश्चिम बंगाल राज्य के सीमा से सटे जिले के क्षेत्रों पर मतदान दिवस के पूर्व एवं मतदान दिवस के दिन सतर्कता बरतने की बात कहीं। स्थापित किए गए चेकनाकों पर वाहन जांच को गंभीरता से करने, सभी छोटे – बड़े वाहनों की पूर्णता जांच करने को कहा। पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र में सतत निगरानी रखने, गस्ती करने एवं आवश्यकतानुसार फ्लैग मार्च करने, मतदान कार्य में लगे कर्मियों का मनोबल बढ़ाने, ईवीएम वाहनों पर सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने, बेवजह ऐसे वाहनों को नहीं रोकने को कहा। साथ ही, सभी को समन्वय से सूचना तंत्र को मजबूत करने को कहा। वहीं, जिला प्रशासन – पुलिस प्रशासन को मंगलवार तक फोर्स डेप्लॉयमेंट प्लान, कंम्यूनिकेशन प्लान को प्रेक्षक कोषांग को समर्पित करने का निदेश दिया।

आगे, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने क्रमवार पोस्टल बैलेट कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, ईवीएम कोषांग, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कोषांग, सोशल मीडिया कोषांग, वेबकास्टिंग कोषांग आदि के द्वारा किए जा रहे कार्य एवं आगे की कार्य योजना के संबंध में समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने इस दौरान मतदान सूचना पर्ची वितरण, वेब कास्टिंग ड्राई रन, वोटर एसिस्टेंट बूथ, मतदान केंद्रों को आकर्षक बनाने, मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने, विद्यालय के अलावा चिन्हित मतदान केंद्रों में फर्नीचर की व्यवस्था, शेड, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, मतदान कर्मियों के आवासन की व्यवस्था, भोजन आदि की व्यवस्था पर चर्चा कर सभी कार्यों को ससमय पूरा करने को कहा।

द्वय सामान्य प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष जताया। सामान्य प्रेक्षकों ने मतदान कक्ष में मोबाइल नहीं ले जाने देने, केंद्र परिसर में ही इसको रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई दिशा- निर्देश दिया। लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर सभी को शुभकामनाएं दी।

मौके पर कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी के अलावा पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ आदि उपस्थित थे।

वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है##

## 25 मई 2024,गिरिडीह/धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,आइए मतदान करें##

इस बार दिन भर मतदान, सुबह 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक होगा मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEN